
आप को बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के इंडस्ट्री के कई दोस्त है। लेकिन खास दोस्तों में शाहरुख खान और रितेश देशमुख जैसे सितारों का नाम आता है। लेकिन हाल में ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।
जिसमें वह अपने करीबी और लंबे समय से साथ इस खास दोस्त का जिक्र कर रहे है। हालांकि ये शख्स शाहरुख या रितेश नहीं बल्कि कोई और ही है, जिसकी फॉटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं फैंस जानने के लिए बेताब है कि वह शख्स कौन है।

सलमान खान ने की शेयर की पोस्ट
बता दें कि हाल में ही सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फॉटो शेयर की थी, जिसमें वे एक शख्स के साथ नजर आ रहे थे। वहीं इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरे भाई नदज को जन्मदिन की बधाई। मेरा सबसे करीबी, सबसे पुराना दोस्त। माई सीसी ईई ओओ यो। आपको जीवन में सारी खुशियां और समृद्धि मिले, ढेरों शुभकामनाए।’

इस पोस्ट पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आए है। कपिल शर्मा ने इस फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर की है। वहीं एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने भी कमेंट्स किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो नदज। आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां.’
ये शख्स है सलमान खान के दोस्त
बता दें कि सलमान खान के ये खास दोस्त और कोई नहीं बल्किन उनकी प्रोडक्शन कंपनी एसके टीवी के संस्थापक हैं। वहीं साल 2018 में सलमान खान ने एसके टीवी के साथ टेलीविजन निर्माण में अपने बिजनेस की घोषणा की।

जबकि एक टीवी निर्माता के रूप में उनका पहला शो द कपिल शर्मा शो था, जिनसे कपिल शर्मा की वापसी की टीवी पर दोबारा वापसी हुई थी। उस वक्त ही सलमान ने एसके टीवी के संस्थापक और प्रबंध भागीदार नदीम कुरैशी के नाम की घोषणा की थी।
ये है सलमान खान का वर्कफ्रंट
बता दें, सलमान खान जल्द टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में शाहरुख खान का स्पेशल कैमियो भी होगा। इसके अलावा सलमान किसी का भाई किसी जान में दिखेंगे। जिसमें एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और शहनाज गिल भी नजर आएंगी।